It is good to feel the overall experience, without stopping to look at the details. But occasionally, it is good to stop and look back at tiny things that you missed in the rush.
मेरे विचार में फोटोग्राफ़ी जीवन को अच्छी तरह से देखने का माध्यम है. जीवन के दिन, पल, क्षण कभी कभी इतनी तेज़ी से गुजरते हैं कि अपने आसपास का संसार हम देख कर भी अनदेखा कर देते हैं. कितनी बार सैर करते हुए, किसी सुंदर जगह को देखते हुए, "हाँ, कितना सुंदर है" सोचते हैं पर उस सुंदरता को केवल उसकी पूर्णता में ही देखते हैं, उसे सुंदरता को सुंदर बनाने वाले छोटे छोटे हिस्सों से अनजान ही रह जाते हैं.
छायाचित्र यानि कि फोटो, विषेशकर डिजिटल छायाचित्र जो बड़े करके क्मप्यूटर के पटल पर आराम से देखे जा सकते हैं, उस सुंदरता के अनुभव पर रुक कर उसे छोटे हिस्सों की अनुभूति को अधिक गहराई से छूने का मौका दे सकते हैं.
आज की तस्वीरों में, हरे रंग के विभिन्न रुपों को देखिये, सभी तस्वीरें एक दिन सैर करते हुए खींची थीं. घास की निर्मल हरितमा, साईप्रस की नीलिमा ली हुई हरियाली, लेवेण्डर के फ़ूलों के मोहक रंग पर मँडराते भँवरों से खिली हरियाली, धूप से चमकती हरियाली, सब केवल हरे रंग हैं पर कितने अलग और कितने सुंदर!
बहुत सुंदर छायाचित्रकारी है.
ReplyDeleteवाह वाह।।।
ReplyDeleteखाशतौर पर अंतिम वाली बहुत पसन्द आई.
ReplyDelete