Sunday, 2 July 2006

Two beer or not two beer - तू पी और जी

No, I didn't think of that one, "Two beer or not two beer". I guess to invent something like that you need to be drunk and with your friends, when all kind of crazy things come to your head.

It is the day against all prohibitions, the street rave parade in Bologna. It started today afternoon and it will go on till tomorrow noon. Here is a quick photographic journey through the first part of the rave.

Compared to the Gay, Lesbian, Bisexual and Transgender pride parade two days ago, today the square is more crowded.


With the deviless herself to tempt you, how can you refuse? Come on, loose up buddy, let your body move with the rhythm.



Yes, of course remember AIDS. Bursting with hormones, losing inhibitions and the long night ahead in the park ...



The municipality has provided ambulances for those who feel sick, but perhaps they could have also distributed some free condoms.



With all the noise, it is tough to talk on mobile phones. "Yes, mom, I am fine, we are in the library, don't worry, everything is fine ..."




Who is Britney? It is good if a baby can soak up this atmosphere before coming to this world. No, I don't think that din is going to hurt his ears, he is safe there, in his mamma's tummy.




Brokeback mountain anyone?




Original hairstyles




And some original dresses



Yes, some of them do puke, what is the big deal?



The Indian touch finally? The Ganesh tatoo!



सब बँधनों के विरुद्ध, जीवन को पूरा जीने की बात करने वाला बोलोनिया स्वपन मार्ग का दिन आखिर आ ही गया. बोलोनिया स्ट्रीट रेव फेस्टीवल. रेव अगर अँग्रेजी में सोचें तो इसका अर्थ बनता है प्रलाप, होश खो कर अनाप शनाप बोलना, और इस परेड पर बिल्कुल सही बैठता है. पर फ्राँसिसी भाषा में रेव का अर्थ है स्वपन और मुझे यह अर्थ देना अधिक अच्छा लगा.

हर तरफ भीड़ ही भीड़, अधिकतर नवजवान लड़के लड़कियाँ, कम कपड़े पहने या शरीर का ऊपर का हिस्सा नग्न रखते हुए, बीयर, वाईन, सिगरेट, चरस, गाँजा, और जाने कौन से नसे में झूमते, नाचते.

आज दोपहर को शुरु हुआ है कल दोपहर तक चलेगा. लम्बी रात कान फोड़ने वाले संगीत से भरी होगी और पीने पिलाने की तो कमी का सवाल ही नहीं उठता. परेड की जगह दोपहर से ही खाली बोतलों, कूड़े से भरी जा रही थी. रात को 9 बजे यहाँ से चलेंगे और शहर के बाहर एक बड़े बाग की ओर निकल जायेंगे, फिर कल दोपहर तक वहीं महफिल जमेगी. आस पास पुलिस बहुत खड़ी है पर मस्ती करने वालों से दूर. कई एमबुलेंस भी तैयार खड़ी हैं, किसी की तबियत अधिक बिगड़े तो तुरंत अस्पताल ले जाओ.

4 comments:

  1. दृश्यों को चुन चुन कर तस्वीरों को उतारा हैं आपने, इससे वहाँ के माहौल का कुछ कुछ अंदाजा लगा पा रहा हुं. मौसम भी गर्म लग रहा हैं. बढ़ीया.

    ReplyDelete
  2. सुनील जी, आपने बहुत ख़ूबसूरत तस्वीरें खींची हैं। तस्वीरों के साथ लिखे caption से दृश्य और भी जीवन्त बन पड़े हैं।

    ReplyDelete
  3. रेव के थोड़ा क़रीब है अपना रेचन, कैथार्सिस.. फ़कीर जब्बार की आदत थी. अनाप-शनाप बको और तमाम ग्रंथियों से मुक्त. तभी से जिबरिश ध्यान शुरू हुआ. तस्वीरों के लिए शुक्रिया. दिलचस्प हैं.. वक़्त भी तक़रीबन समान है. इन्हीं दिनों स्टोनवाल नाइटक्लब न्यूयॉर्क में हुई १९६९ की घटना की याद में दुनियाभर में प्रदर्शन किए जाते हैं. मामला समलैंगिकों से जुड़ा है. बच के रहना..

    ReplyDelete
  4. सुनील जी, आपके बोलोनिया घूमने आना पड़ेगा! सबसे अच्छा समय कौन सा है?

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers