Nampula, Mozambique - April 2006: Each place has its own light that gives a particular shade to the picture. People often say Tuscany in Italy has beautiful light. Nampula in northern Mozambique is close to the equator and there the sky after the rains looked realy beautiful. Sitting in the back of the car, looking up I could daydream and think that the fluffy white clouds were fat sheep trying to run away from the shepherd.
नमपूला, मोज़ाम्बीक, अप्रैल २००६: हर देश, शहर की रोशनी अलग होती है जो हर तस्वीर को अपना रँग देती है. उत्तरी मोज़ाम्बीक में नमपूला इक्वेटर से बहुत अधिक दूर नहीं और बारिश के बाद धुला हुआ आकाश का नीलापन बहुत मनोरम लगता था. आकाश में तैरते रुई के फुहासों से बादल भेड़ों जैसे लगते जो चरानेवाले की नज़र बचा कर इधर उधर भागने की ताक में हों. आज की तस्वीरें बादलों और आसमान के इसी खेल पर हैं.
अच्छी सोच के धनी हैं आप, सुनील जी.
ReplyDeleteसमीर लाल
मनमोहक ।
ReplyDeleteशानदार.
ReplyDelete