Bologna, Italy: During the last winter, they had cut all the branches of the trees in front of our home, they had said that it will make the trees grow better. Every time, I look out of the windows, I see those sad looking trees.
बोलोनिया, इटलीः पिछली सर्दी में हमारे घर के सामने के सभी पेड़ों की डालियाँ काटी दी गयीं थीं, कहते थे कि इससे वृक्ष और भी घना हो जायेगा. जब भी खिड़की से बाहर देखता हूँ, पेड़ उदास से दिखते हैं.
Bologna, Italia: Durante l'ultimo inverno, avevano tagliato i rami degli alberi di fronte alla nostra casa, dicevano che ciò aiuterà gli alberi a crescere meglio. Ogni volta che guardo fuori dalla finestra, vedo questi alberi tristi.
***
यह कुछ कुछ मुंडन करने जैसा है. अभी टाल दिख रही है जल्द ही घने बाल होंगे. :)
ReplyDeleteतस्वीरें सुन्दर है.
संजय, बात तो सही है, पर बालों को कटते हुए दर्द नहीं होता, मैं सोच रहा था कि क्या पेड़ों को इस तरह से सारी डालें काटने में दर्द होता होगा? :)
DeleteChhayachitrakala ka apratim pradarshan hai ye!!
ReplyDeletePixellicious
कल्पेश, सराहना के लिए बहुत धन्यवाद :)
DeleteNice captures .
ReplyDeleteThank you Rupam
Deleteपेड़ सचमुच उदास दिख रहे हैं..
ReplyDeleteजीवन का प्रवाह अविकल है, धीरे धीरे, नयी शाखाएँ पनपेगीं, नये पत्ते निकलेंगे, पर अभी यह नया जीवन दूर है, उसमें ही उदासी है :)
Deletelovely captures .. of the sorrowful state in which they are ...the ones who own earth more than us ... but have been raided by us andwe are defeating them every day !!
ReplyDeleteThanks Mysay.in
Delete