Saturday, 15 January 2011
Yellow turbans - Turbanti gialli - पीली पगड़ियाँ
Delhi, India: It is widely belived that colours affect the subconscious. Some people believe in colour therapy, they fill coloured bottles with water and keep them in the sunlight and think that light passing through the coloured glass will add some special qualities to that water.
Yellow colour is linked to diseases like jaundice, but it is also the colour of spring and curcuma. I love yellow clothes, they make me feel optimistic. What do you feel about yellow colour?
दिल्ली, भारतः कहते हैं रंगों का मानव अचेतन मन पर प्रभाव पड़ता है. कुछ लोग रंग चिकित्सा में भी विश्वास करते हैं, जोकि रंग बिरंगी बोतलों में पानी भर कर उसे धूप में रख देते हैं और कहते हैं कि सूरज की रोशनी उस रंग से छन कर उस बोतल के पानी में कुछ विषेश दवा के गुण भर देती है.
हालाँकि पीला रंग पीलिया जैसी बीमारी के साथ भी जुड़ा है, पर साथ ही यह वसंत का रंग और विवाह के लिए लगायी हल्दी का रंग भी है. मुझे पीले रंग के वस्त्र बहुत अच्छे लगते हैं, और मेरी नज़र में यह एक आशावादी रंग है. आप का क्या विचार है पीले रंग के बारे में?
Delhi, India: Si dice che i colori influiscono sul nostro subconscio. Alcuni credono nella coloroterapia, riempiono bottiglie colorate d'acqua e li lasciano nella luce solare, pensando che la luce passando attraverso il vetro colorato darà delle qualità particolari a quell'acqua.
Il giallo è il colore delle malattie come l'ittero, ma è anche il colore della primavera e del curcuma. Mi piacciono i vestiti gialli, mi fanno sentire più ottimista. E voi cosa pensate del giallo?
***
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Jaundiced :(
ReplyDeleteचिकित्सा में एक हिस्सा "विश्वास" भी काम करता है. यही कुछ चिकित्सा पद्धतियों की सफलता का राज है. फिर वह रंग चिकित्सा भी हो सकती है. कुछ लोग तो खास लोगों के दर्शन मात्र से ठीक हो जाते है. :)
ReplyDeleteपिला रंग उतना नहीं लुभाता मुझे.
संजय मुझे भी यही लगता है कि हर प्रकार की चिकित्सा में विश्वास का बहुत बड़ा हाथ होता है. उस दृष्टि से रंगचिकित्सा अच्छी है, अपने आप घर में कर लो और खर्चा भी नहीं! :-)
ReplyDelete