बिबयोने, इटलीः घोड़ों की कई नस्लें होती हैं. आज प्रस्तुत है इटली के उत्तर पूर्व और करीब ही ओस्ट्रिया में पाया जाने वाला अवेलिनेसे घोड़ा, जिसका कद ज़रा छोटा होता है, और गर्दन के लम्बे बाल ब्लाँड यानि सफ़ेद या सुनहरे रंग के. स्कोटलैंड की शैटलैंड पोनी घोड़ा इससे कुछ मिलता है लेकिन वह छोटा होता है.
Bibione, Italia: Vi sono diverse razze dei cavalli. Oggi alcune immagine dei cavalli Avelignese che si trovano in Alto Adige e nelle zone vicine dell'Austria. Questi cavalli non sono molto grandi e hanno una criniera bionda. Penso che il pony shetland somoglia a questa razza, ma è ancora più piccola.
बहुत ही सुन्दर तस्वीरें.
ReplyDeleteबालों के कारण सौन्दर्य बढ़ गया है. मुझे लगता है इससे "शक्ति" के प्रतिक की छवि धुमिल हो रही है.
***
यहाँ के स्थानिय "काड़ियावाड़ी" घोड़े विख्यात है. पहले लड़ाई में काम आते थे. अरबी अपनी ताकत के लिए जाने जाते है.
वाह! बहुत खूबसूरत!
ReplyDelete