Thursday, 22 November 2007

Frozen Moments - Attimi Sospesi - ठहरे हुए पल

कुनमिंग, चीनः छोटे छोटे घरों, तंग सड़कों, घोड़ेगाड़ियों और बैलगाड़ियों से भरा कुनमिंग आज पहचाना नहीं जाता. सारा शहर नया बना लगता है और शहर के बीचों बीच, गगनचुंबी इमारतों, होटलों और माल के बीच में मूर्तियाँ लगा कर सुंदर बनाया गया है, जिंन्हें देख कर बचपन में "स्टेयू" खेलने की याद आती थी. ऐसी आम लोगों के रोजमर्रा जीवन की मूर्तियाँ स्विटज़रलैंड में जेनेवा में भी देखी हैं.

Kunming, China: The city with low houses, narrow roads, horse and oxen driven carriages is unrecognisable today. The whole city looks new and right in the centre of the city, amidst sky scrappers, hotels and malls, there are these statues that remind of a game we used to play as children. I have seen similar statues of ordinary people busy i their daily lives in Geneva also.

Kunming, Cina: La città con le piccole casette, strette stradine piene di carri tirati da cavalli e buoi, è irriconoscibile oggi. Sembra una città costruita nuova e nel centro della città, in mezzo ai grattacieli, alberghi di lusso e centri commerciali, vi sono queste statue che mi fanno pensare ad un gioco che giocavo da bambino. Statue simili delle persone impegnate nella vita quotidiana, le ho viste anche a Ginevra.





2 comments:

  1. वाह! बहुत सुन्दर ! ये स्टेचू खेल की याद भी दिलाती हैं और बहुत पहले टी वी में देखे एक कहानी का भी जिस में एक स्त्री के पास ऐसी शक्ति है कि वह सारे संसार को रोक सकती है । न्युकलिअर मिसाइल चल पड़ी है सो यदि वह संसार को न रोके तो सब मर जाएँगे और रोक देने पर ऐसे जमे हुए संसार का क्या लाभ ? वह रोक तो देती है परन्तु सारे संसार में एक ही चलती फिरती सोचती व्यक्ति रह गई है
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. सुन्दर.

    हमारे यहाँ भी स्टेच्यू होते हैं, बस आम आदमी के नहीं नेताओं के होते है :) जाहिर है सुन्दर नहीं लगते.

    ReplyDelete

Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers