कभी कभी कोई तस्वीर इतनी सुंदर भी हो सकती है कि नकली लगे. जैसे, अफ्रीका में मोज़ामबीक के उत्तर पूर्वी किनारे के पास इल्हा द्वीप में ली गयी यह तस्वीर. देख कर लगता है कि मानो स्टूडियो में चित्रकार ने रोमानी रँगों से पर्दा बनाया हो जिसके सामने खड़े हो कर एक जमाने में लड़के लड़िकयाँ शादी के लिए वर या वधु खोजने के लिए भेजने वाली तस्वीरें खिंचवाते थे!
Sunday, 17 September 2006
True or false? - असली या नकली?
Sometimes, a picture may be so beautiful that it may look artificial. Like this picture taken in Ilha do Mozambique. It reminds me of those colourful curtains in the studios of photographers in India some decades ago, in front of which, girls and boys of marriageable age got themselves photographed, to send the picture to the prospective brides or bridegrooms!
कभी कभी कोई तस्वीर इतनी सुंदर भी हो सकती है कि नकली लगे. जैसे, अफ्रीका में मोज़ामबीक के उत्तर पूर्वी किनारे के पास इल्हा द्वीप में ली गयी यह तस्वीर. देख कर लगता है कि मानो स्टूडियो में चित्रकार ने रोमानी रँगों से पर्दा बनाया हो जिसके सामने खड़े हो कर एक जमाने में लड़के लड़िकयाँ शादी के लिए वर या वधु खोजने के लिए भेजने वाली तस्वीरें खिंचवाते थे!
कभी कभी कोई तस्वीर इतनी सुंदर भी हो सकती है कि नकली लगे. जैसे, अफ्रीका में मोज़ामबीक के उत्तर पूर्वी किनारे के पास इल्हा द्वीप में ली गयी यह तस्वीर. देख कर लगता है कि मानो स्टूडियो में चित्रकार ने रोमानी रँगों से पर्दा बनाया हो जिसके सामने खड़े हो कर एक जमाने में लड़के लड़िकयाँ शादी के लिए वर या वधु खोजने के लिए भेजने वाली तस्वीरें खिंचवाते थे!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद