I don't particularly like symmetries and geometrical designs, usually trying to break them with some other figures. The pictures today are about geometrical designs, all taken at the cathedral of Quito in Ecuador.
एक बार किसी के घर पर राजीव गाँधी पर सोनिया गाँधी द्वारा लिखी किताब देखने का मौका मिला, जिसमें राजीव गाँधी द्वारा ली हुई कई तस्वीरें भी थीं. सभी तस्वीरों में तस्वीर लेने वाले ने ज्यामितिक डिज़ाइन उभरते थे, पानी की लहरों में, रोशनी के खम्बों में, इत्यादि. मुझे केवल ज्यामितिक डिज़ाइन ही हों तो तस्वीर अच्छी नहीं लगती, उसमें कोई प्राणी भी हों तो अच्छा लगता है. आज की तस्वीरें एक्वाडोर की राजधानी कीटो के केथेड्रल से हैं, जिनमें ज्योमितिक डिज़ाइन भी हैं और प्राणी भी.
मुझे भी इन्सानी (या प्राणी) तत्वों की मौजूदगी आवश्यक लगती है, शायद इसलिये क्योंकि आकार का सही अंदाजा हो जाता है।
ReplyDelete