भाषा और धर्म में बँटे हम एक तरह से गिनो तो बहुत हैं, भारतीय एसोसियेशन के सदस्य गिनो तो दस-बारह हैं. उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले छात्र आते जाते रहते हैं. भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य कार्यक्रमों में बहुत से इतालवी युवा लोग भी दक्ष हैं, जिन्होंने सालों तक इन्हें सीखा है. बोलीवुड के प्रशंसक गिनने लगो तो बहुत ही ज़्यादा हैं! :)
दो लोग संस्कृति तो बचा लेंगे मगर जो तस्वीरों में देखा है वैसा आयोजन नहीं कर सकते, इसके लिए बड़ा समुदाय चाहिए. इन्हें देख कर लगता है, मेरी उम्मीद से ज्यादा भारतीय बोलोनिया में बसते है.
Daily 3 new images from around the world with a brief reflection in English, Hindi and Italian - Thanks in advance for your comments - Grazie in anticipo per i vostri commenti - आप की टिप्पणियों के लिए धन्यवाद
बोलोनिया में कितने भारतीय है? कभी भरतनाट्यम तो कभी दूर्गा पूजा...
ReplyDeleteभाषा और धर्म में बँटे हम एक तरह से गिनो तो बहुत हैं, भारतीय एसोसियेशन के सदस्य गिनो तो दस-बारह हैं. उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले छात्र आते जाते रहते हैं. भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य कार्यक्रमों में बहुत से इतालवी युवा लोग भी दक्ष हैं, जिन्होंने सालों तक इन्हें सीखा है. बोलीवुड के प्रशंसक गिनने लगो तो बहुत ही ज़्यादा हैं! :)
ReplyDeleteयदि दो परिवार भी किसी एक गाँव या नगर में रहेंगे तो अपनी संस्कृति को बचा लेंगे।
ReplyDeleteयदि दो परिवार भी किसी एक गाँव या नगर में रहेंगे तो अपनी संस्कृति को बचा लेंगे।
ReplyDeleteदो लोग संस्कृति तो बचा लेंगे मगर जो तस्वीरों में देखा है वैसा आयोजन नहीं कर सकते, इसके लिए बड़ा समुदाय चाहिए. इन्हें देख कर लगता है, मेरी उम्मीद से ज्यादा भारतीय बोलोनिया में बसते है.
ReplyDeletecolorful
ReplyDeleteVery cute pictures! Nicely captured!
ReplyDeleteNice pictures...
ReplyDelete