Bologna, Italy: Here they had a tradition of burning the effigy of "vecchiona" (bad old woman) on new year's eve. Some years ago it was thought that this tradition has roots in medieval practice of witch hunts. Thus this tradition was abandoned. Instead local artists are asked each year to make an effigy of the old year according to their own ideas. This year's effigy is a mechanical monkey. The artists who made it (Pizzorno & Paselli) say that today we are like mechanical monkeys, blindly following others. Their message is to stop following others blindly and to make your own independent ideas. Best wishes for the new year.
बोलोनिया, इटलीः यहाँ नववर्ष की पूर्वसँध्या पर "वेकियोना" यानि "बुरी बुढ़िया" जलाने की पुरानी परम्परा थी. कई वर्ष पहले यह सोचा गया कि यह परम्परा असल में मध्ययुग में वृद्ध महिलाओं को चुड़ेल कह कर जलाने की गलत परम्परा थी. तब से बूढ़ी महिला के पुतलों को जलाना बन्द कर दिया गया. बल्कि हर वर्ष कुछ कलाकारों को कहा जाता है कि वह बीते वर्ष का अपनी पसन्द से पुतला बनायें. इस वर्ष चाभी से चलने वाले बन्दर का पुतला बनाया गया था. इसे बनाने वाले कलाकारों (पित्ज़ोर्नो एवँ पाज़ेल्ली) का कहना था कि आधुनिक जीवन में हम सब लोग चाभी वाले बन्दर जैसे हैं, अक्सर बिना सोचे समझे, भेड़चाल की तरह किसी भी रास्ते पर चल पड़ते हैं. इन कलाकारों का सन्देश है कि भेड़चाल को छोड़िये और अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्र सोच बनाईये. नववर्ष की शुभकामनाएँ.
Bologna, Italia: Qui c'era l'antica tradizione di bruciare la "vecchiona" alla viglia del capodanno. Qualche anno fa si era pensato che questa tradizione aveva radici nella "caccia alle streghe" medievale ed era stata abbandonata. Invece, il comune chiede ad alcuni artisti locali di creare qualcosa dalla propria fantasia. Quest anno è stata creata una scimmia meccanica. Gli artisti (Pizzorno e Paselli) spiegano che siamo come una scimmia meccanica, seguiamo gli altri ciecamente. Il loro messaggio è di non seguire gli altri ciecamente ma di sviluppare il proprio pensiero indipendente. Tanti auguri di buon anno nuovo.
***
Happy New Year, Sunil.
ReplyDeleteI quite agree with the artists who say that we are like mechanical monkeys following people, trends and traditions blindly. I like the symbolism behind this tradition and wouldn't mind following it :-)
Thanks Sudha. Let us hope that #TSBC also grows stronger in 2013 :)
Deleteफिर तो बन्दर को भेड़ पर बैठाना था, संदेश ज्यादा सटिक रहता, नहीं? :)
ReplyDeleteपरम्पराएं उस काल की सोच को दर्शाती है. कल जो सही था, आज गलत हो सकता और जो आज सही है कल गलत लगेगा. बदलाव होते रहने चाहिए.
कलाकृति सुन्दर है. टोपी तुर्कि की लग रही है. बन्दर के चित्र में यही देखते आए है. पता नहीं क्या सम्बन्ध है.
एक ज़माने में बिल्कुल इसी तरह के ताली बजा के चलने वाले बन्दर के खिलौने भारत में भी मिलते थे.
Deleteयह बात बिल्कुल सही है कि समय के साथ हमारे विचार बदलते रहते हैं. सन्देश का प्रश्न है कि जो कल था उसे परम्परा मान कर चलाते रहें या उसपर प्रश्न करके उसे बदल सकें?
धन्यवाद सँजय :)
प्रभावी ,
ReplyDeleteनव वर्ष मंगलमय हो,
बधाई !!
धन्यवाद आर्यावर्त - आप का भी नववर्ष मंगलमय हो
DeleteHappy New Year to you and your family.
ReplyDeleteThanks Rupam, best wishes to you and your family as well
Delete