New York, USA: Creating publicity is a special kind of art that is not everyone's cup of tea. It is not enough to attract attention, you need to do it in such a way so that people understand the object of the publicity. Looking at the above examples of publicity, do you think that they are successful in reaching their objectives?
न्यूयोर्क, अमरीकाः विज्ञापन बनाना भी एक विषेश तरह की कला है जो सबके बस की बात नहीं. केवल लोगों का ध्यान खींचना ही काफ़ी नहीं, यह भी ज़रूरी है कि जिस चीज़ का विज्ञापन है उसकी ओर भी लोगों को ध्यान जाये. इन तस्वीरों को देख कर बताईये कि यह विज्ञापन अपने ध्येय में सफ़ल हुए हैं?
Nuova York, USA: Creare pubblicità è una forma particolare d'arte e non tutti ne sono capaci. Non è sufficiente attirare l'attenzione delle persone, ma devi farlo in un modo affinché le persone pensano all'oggetto della pubblicità. Guarda le immagini qui sopra, secondo te questi esempi della pubblicità raggiungono il loro obiettivo?
***
विज्ञापन बनाना कला है. इसमें मनोविज्ञान, भाषाई ज्ञान, रंगों और चित्रों की समझ और कानूनों का ज्ञान :) भी चाहिए होता है.
ReplyDeleteएक विज्ञापन किसी उत्पाद/कम्पनी को आसमान में पहुँचा सकते है.
पहले वाला विज्ञापन पहली पसन्द है. तिसरा वाले के साथ 'चैरिटी' टाइप भाव है तो लोग ऐसे ही प्रभावित हो जाते है. फिर भी सुन्दर डिजाइन है.
विज्ञापन अपने उत्पाद या बात को सुन्दर तरीके से रखने की कला है. जो झूठ बोलते है मुझे ऐसे विज्ञापन पसन्द नहीं वह धोखा है. जैसे फलाँ पेय पिने से बुद्धिमान हो जाओगे...
मुझे भी पहले वाला पोस्टर बहुत अच्छा लगा.
Deleteझूठे विज्ञापन जो लोगों को उल्लू बनाते हों, उन्हें कानूनी अपराध माना जाना चाहिये और जेल मिलनी चाहिये! :)
यहां के विज्ञापन जितने अच्छे नहीं. ;)
ReplyDelete:))))
DeleteMi piace un sacco la prima, ma vermente non so perche'.
ReplyDeleteForse perché fa pensare alle figure maschili e femminili in maniera inconsueta?? Comunque, piace molto anche a me :)
Delete